Saraikela kharsawan news: सरायकेला- खरसावां जिला मुख्यालय में गजराज के प्रवेश से लोगों में दहशत फ़ैल गया है, वहीं वन विभाग की लापरवाही भी उजागर हुई है. बीती रात झुंड से बिछड़े हाथी ने जहां नातीडीह में एक नाबालिग पर हमला कर घायल कर दिया वहीं घटना के बाद नातीडीह गांव पहुंची वन विभाग की टीम हाथी की तलाश में लगी रही, इसी बीच हाथी ने सरायकेला नगर क्षेत्र पहुंचकर तांडव मचाना शुरू कर दिया, हाथी ने हाटसाई स्थित एक महिला पुलिसकर्मी के घर के बाहर खड़ी उनकी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया, साथ ही कार को रखने के लिए बनाया गया शेड को भी तोड़कर बर्बाद कर दिया।
घटना रात के करीब 12:15 बजे की बताई जा रही है, गाड़ी की आवाज सुनकर घर के सदस्य बाहर निकले और हाथी को देखकर इसकी सूचना सरायकेला थाना और वन विभाग को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से हाथी को भगाने का काम किया, नगर में हाथी के घुस जाने की सूचना पर पूरे नगर वासी रात भर डर के साए में जीते रहे और अपने- अपने हाथों में मशाल लेकर हाथी को भगाने में जुटे रहे. नगर वासियों और पुलिस की मुस्तैदी से हाथी सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र के गुटूसाई बस्ती होते हुए मानिक बाजार गांव की तरफ निकल गया, मगर खतरा टला नहीं है।
बता दे कि सोमवार की रात से ही झुंड से बिछड़ा एक हाथी जिला मुख्यालय के आसपास भटक रहा है, वन विभाग को सूचना देने के बाद भी समय पर विभाग ने सक्रियता नहीं दिखाई. लोग रत जगा करने को मजबूर है, वन विभाग की टीम अभी भी हाथी की तलाश में जुटी हुई है और नगर वासियों को हाथी के बारे में सतर्क रहने की सलाह दी गई है, हाथी के हमले में घायल नाबालिक का इलाज चल रहा है और उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।