Jamshedpur News: लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत का पाँचवाँ इंस्टॉलेशन समारोह भव्यता के साथ ट्यूब मेकर्स क्लब में सम्पन्न हुआ। इस गरिमामयी अवसर पर क्लब की उपाध्यक्ष अंजुला सिंह ने अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालते हुए क्लब की नई अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया। साथ ही आयुष्मान सिंह को क्लब का सचिव एवं सौरव आनंद को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एम.जे.एफ. लायन संजय कुमार, विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रभात खबर के सीनियर एडिटर संजय मिश्रा, लायंस क्लब की फर्स्ट वी.डी.जी. एम.जे.एफ. लायन शुभ्रा मजूमदार, पी.डी.जी. लायन राजीव रंजन, सिद्धार्थ मजुमदार, आनन्द चौधरी, एम.जे.एफ. लायन भरत सिंह और लायन अंजुला सिंह, आयुष्मान सिंह, विनीत श्रीवास्तव, सौरभ आनन्द के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
जिसके बाद अध्यक्ष सह जॉन चेयरपर्सन एम.जे.एफ. लायन भरत सिंह ने आये हुए सभी अतिथियों को शॉल एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और आपने अध्यक्ष काल के कार्यो के बारे में जानकारी दी साथ ही डी.जी. संजय कुमार जी को जॉन चेयरपर्सन बनाने के लिए धन्यवाद दिया। सिंह ने नई टीम के अध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनका मार्गदर्शन किया।
इस अवसर पर एम.जे.एफ. लायन शुभ्रा मजूमदार ने इंडक्शन ऑफिसर की भूमिका निभाई, वहीं पी.डी.जी. लायन राजीव रंजन ने इंस्टॉलेशन ऑफिसर के रूप में लायन अंजुला सिंह को अध्यक्ष, लासन आयुष्मान सिंह को सचिव, सौरभ आनन्द को कोषाध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई, नव-निर्वाचित अध्यक्ष अंजुला सिंह ने अपने संबोधन में क्लब के आगामी सामाजिक सेवाओं की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए सेवा कार्यों को और अधिक सशक्त व जन-हितैषी बनाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर आये हुए अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एम.जे.एफ. लायन संजय कुमार, लायंस क्लब की फर्स्ट वी.डी.जी. एम.जे.एफ. लायन शुभ्रा मजूमदार, पी.डी.जी. लायन राजीव रंजन, सिद्धार्थ मजुमदार, आनन्द चौधरी ने लायंस क्लब भारत के कार्यो की सराहना की और कहा कि क्लब को हम लोगों की जहां भी अवशक्ता होगी हम सब लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत को सहयोग करेंगे।
समारोह में विशिष्ठ अतिथि प्रभात खबर के सीनियर एडिटर संजय मिश्रा ने लायंस क्लब भारत के अध्यक्ष भरत सिंह द्वारा किये जा रहे जमशेदपुर में सामाजिक, राजनैतिक, शैक्षणिक एवं कला संस्कृति कार्यो की सराहना एवं प्रशंसा की।
कार्यक्रम में लायन सारिका सिंह, लायन पुष्पा सिंह, लायन मंजुरानी सिंह, लायन विनीता साह, लायन एस.एस. गाडिया, लायन रिपा दत्ता, लायन शसी गाडिया, लायन पी. पुष्पलता, लायन मिनल शर्मा, लायन राजेश सिंह, लायन विक्की श्रीवास्तव, लायन विक्की श्रीवास्तव, लायन मनोज सोनी, लायन संजीव मिश्रा, सुधीर पाण्डे, लायन करन गोराई, लायन संजय सेन, मो॰.इलियास, राजू श्रीवास्तव, लखविन्दर सिंह, मनिन्दर सिंह, अमनदीप सिंह समेत विभिन्न क्लबों के पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।