• 2025-07-30

Jamshedpur News: भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने झामुमो की शिकायत पर बोला तीखा हमला, कहा- कुछ लोग ईसाई मिशनरी के एजेंडे को हवा देने में लगे हैं, धर्मांतरण के षड्यंत्र का होगा पुरजोर विरोध

Jamshedpur News: जमशेदपुर झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा जिला के उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने और कार्रवाई की मांग पर भाजपा जमशेदपुर महानगर के पूर्व जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। 
गुंजन यादव ने झामुमो पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि जो लोग ईसाई मिशनरी के एजेंडे को हवा देने में लगे हैं, उनके मंसूबे किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने दिए जाएंगे। मंगलवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में गुंजन यादव ने कहा कि विभिन्न सोशल मीडिया स्रोत से जानकारी मिली है कि झामुमो के नेताओं ने उनकी शिकायत जिले के उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक से की है। गुंजन यादव ने आगे कहा कि जमशेदपुर एक शांतिप्रिय औद्योगिक नगरी है, यहां सर्व समाज के लोग रहते हैं। हम किसी की पूजा-पद्धति के खिलाफ नहीं हैं।

 ईसाई समाज अपने चर्च में प्रार्थना करें, किसी को आपत्ति नहीं है। लेकिन हिंदू बहुल बस्तियों में धर्मांतरण का एजेंडा लेकर प्रार्थना सभा के नाम पर भोले भाले लोगों माइंड वाश किया जाएगा तो उसका विरोध हर हाल में किया जाएगा।

उन्होंने झामुमो पर हमला बोलते हुए कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा इस राज्य को विदेशी ताकतों के हाथों सौंपना चाह रही है। आदिवासी और दलित इलाकों में मिशनरियों की चादर फैलाकर लोगों का धर्मांतरण कराना एक सुनियोजित षड्यंत्र है जिसे भाजपा कत्तई बर्दाश्त नहीं करेगी। ये चादर और फादर सरकार के मंसूबे धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर सफल होने नहीं देंगे, जिन्होंने ईसाई मिशनरियों और धर्मांतरण का आजीवन विरोध किया।

पूर्व जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने जोर देकर कहा कि झारखंड में धर्मांतरण निषेध कानून लागू है लेकिन अबुआ सरकार में कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है। वे हर हाल में धर्मांतरण का सख्ती से विरोध करेंगे, चाहे इसके लिए उनके ऊपर कितनी भी कार्रवाई क्यों न हो।

वहीं, अटल मोहल्ला क्लिनिक का नाम बदलने के निर्णय पर भाजपा युवा मोर्चा द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन कर विरोध किये जाने पर झामुमो की शिकायत को लेकर उन्होंने कहा कि झामुमो एक पुतला दहन से घबरा गई है? जो खुद को आंदोलन की उपज की संज्ञा देती है, वह अब थोड़े से विरोध प्रदर्शन की आवाज से डर रही है? उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने किसी भी सरकारी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाया, शांतिपूर्ण ढंग से विरोध दर्ज कराया है जो लोकतंत्र में सबका अधिकार है।

गुंजन यादव ने सरकार को आगाह करते हुए कहा कि तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति अब और नहीं चलेगी। बहुसंख्यक समाज के खिलाफ रची जा रही साजिशों का हर मोर्चे पर जवाब दिया जाएगा।