Jamshedpur Parsudih Police In Action: जमशेदपुर के परसुडीह थाना को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। 5 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में पुलिस ने आरोपी युवक सुशेण हेम्ब्रम को गिरफ्तार कर लिया कर लिया है। पुलिस ने उसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
मामला प्रकाश में आने के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा किया था, जिसके बाद पुलिस कार्रवाई में जुटी थी।
बीते देर रात रविवार को स्थानीय नेताओं के द्वारा थाना का घेराव कर इंसाफ की गुहार लगाई गयी थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की और मुजरिम को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि बच्ची का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है।