• 2025-07-30

Bokaro News: बोकारो के बीएस सिटी थाना क्षेत्र में दो गुटों के बीच मारपीट, तीन आरोपी हथियारों के साथ गिरफ्तार, कराई गई सार्वजनिक परेड

Bokaro News: बोकारो जिला के बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर-3 में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प की सूचना पर पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह के निर्देश पर एक विशेष पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की तत्परता से स्थिति पर काबू पाया गया और मौके से दो युवकों मनु भुमिहार और हर्षित कुमार को गिरफ्तार किया गया।

बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस जब दोनों आरोपियों को थाने ला रही थी, उसी दौरान 8-10 युवक हथियारों से लैस होकर थाना गेट के पास पहुंच गए। पुलिस को उन पर संदेह हुआ और तुरंत कार्रवाई करते हुए एक युवक मुकुल ठाकुर को दबोच लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक धारदार भुजाली बरामद की गई।

पुलिस ने इस मामले में पकड़े गए सभी तीन आरोपियों को सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत राम मंदिर चौक पर सार्वजनिक रूप से परेड कराई। आरोपियों के हाथों में हथकड़ी थी और उन्हें सड़क पर पैदल चलाते हुए पुलिस वाहन तक ले जाया गया। इस दौरान पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया गया, जिसे कानून-व्यवस्था के प्रति जनता में विश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से परेड कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि जिले में असामाजिक तत्वों और शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।