Dalbhanga High School hostel: राज्य संपोषित उच्च विद्यालय दलभंगा में 2.75 करोड़ की लागत से बनेगा 100 बेड वाला छात्रावास, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया ऑनलाइन शिलान्यास
Dalbhanga High School hostel: राज्य संपोषित उच्च विद्यालय दलभंगा में 2.75 करोड़ की लागत से बनेगा 100 बेड वाला छात्रावास, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया ऑनलाइन शिलान्यास
अखिल भारतीय शिक्षा समागम-2025 के तहत धरती आबा झारखंड ग्रामीण उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत कुचाई प्रखंड के राज्य संपोषित राज्य संपोषित उच्च विद्यालय दलभंगा में 2.75 करोड की लागत से 100 बेंडड छात्रावास बनेगा। जिसका विधिवत शिलान्यास ऑनलाइन देश के केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया। हालांकि राज्य संपोषित राज्य संपोषित उच्च विद्यालय दलभंगा परिसर में सांसद प्रतिनिधि छोटराय किस्कू, सांसद प्रतिनिधि मान सिंह मुंडा, जिला शिक्षा अधीक्षक कैलाश मिश्रा, प्रखंड बिकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम, जिला परिषद सदस्य झिग्गी हेम्ब्रम, खरसावां प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नवल किशोर सिंह आदि ने नारियल फोड़कर और शिलापट का आनावरण कर छात्रवास निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
इससे पूर्व केंद्र सरकार द्वारा मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम का प्रोजेक्टर के माध्यम जीवंत प्रसारण किया गया। ऑनलाइन संबोधन में श्री प्रधान ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए बेहद उपयोगी बताते हुए कहा कि इससे क्षेत्र के छात्रों को बेहतर शैक्षणिक माहौल मिलेगा। ऐसे भवन, जो समय पर तैयार होते हैं और छात्रों को उपयुक्त वातावरण प्रदान करते हैं, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक होते हैं। इस दौरान मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि छोटराय किस्कू, सांसद प्रतिनिधि मान सिंह मुंडा, जिला शिक्षा अधीक्षक कैलाश मिश्रा, बीडीओ साधु चरण देवगम, जिप झिग्गी हेम्ब्रम, बीईईओ नवल किशोर सिंह, मुखिया रेखामनी उराव, मुखिया करम सिंह मुंडा, सहायक अभियता राज कुमार, बिमल सिंह मुंडा, मुना सोय आदि उपस्थित थे।