• 2025-07-30

Jamshedpur DC Jail safety meeting: जेल सुरक्षा पर उपायुक्त ने की उच्चस्तरीय बैठक, कारा परिसरों की व्यवस्था और निगरानी को लेकर दिए सख्त निर्देश

Jamshedpur: जिले में जेल परिसरों की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं पारदर्शी बनाने को लेकर मंगलवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) भगीरथ प्रसाद, घाटशिला और धालभूम के एसडीएम, संबंधित डीएसपी, जेल उपाधीक्षक समेत अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।


बैठक में घाघीडीह केंद्रीय कारा, साकची कारा और घाटशिला उपकारा सहित विभिन्न जेल परिसरों की वर्तमान सुरक्षा स्थिति, बुनियादी सुविधाएं, संसाधनों की उपलब्धता और संचालन से जुड़े अहम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। उपायुक्त ने कैदियों के सेल, अस्पताल, वॉच टावर, पेयजल, साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था का उल्लेख करते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


उपायुक्त ने सभी कारा और उपकारा परिसरों में सुरक्षा मानकों की नियमित जांच, औचक निरीक्षण और समय-समय पर रेड करने के निर्देश दिए। साथ ही कोर्ट हाजत, अस्पताल के कैदी वार्ड और बाल सुधार गृह को भी सुरक्षा समीक्षा में शामिल करने को कहा। एमजीएम अस्पताल में कैदियों के लिए एक समर्पित वार्ड बनाने का भी निर्णय लिया गया।

घाघीडीह कारा में पेयजल संकट पर उपायुक्त ने तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया और जेल प्रशासन तथा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के बीच बेहतर समन्वय की जरूरत बताई। वॉकी-टॉकी की उपलब्धता, वॉच टावरों पर पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती, पुलिस पेट्रोलिंग में वृद्धि और जेल परिसरों में बेहतर प्रकाश व्यवस्था पर भी बल दिया गया।

उपायुक्त ने कहा कि सभी विभागों को अपनी जिम्मेदारी स्पष्ट रूप से समझनी होगी और आपसी समन्वय के साथ कार्य करना होगा ताकि जेल प्रबंधन अधिक सुरक्षित, पारदर्शी और अनुशासित बन सके।