• 2025-07-30

Jamshedpur Sitaramdera Police: सीताराम डेरा थाना पुलिस ने बुधवार को पुरुलिया बस स्टैंड से एक बस ऑनर प्रफुल्लू पांडे को लिया हिरासत में, लाखों घोटाले का मामला

Jamshedpur Sitaramdera Police: जमशेदपुर के सीताराम डेरा थाना पुलिस ने बुधवार को पुरुलिया बस स्टैंड से एक बस ऑनर प्रफुल्लू पांडे को हिरासत में लिया जिसे करीब 3 घंटे की पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।

सोशल मीडिया पर यह कहकर भ्रम फैला दिया कि "सीताराम डेरा थाना ने अभी-अभी पुरुलिया बस स्टैंड जमशेदपुर से लाखों रुपए सरकारी राजस्व के घोटाले में प्रफुलो पांडे को गिरफ्तार किया है." इसके बाद मीडिया कर्मी रेस हुए. मगर मामला फर्जी और भ्रामक निकला।


जिस प्रफुल्लो पांडे को लेकर अफवाह फैलाया गया जिसके बाद थाना ने 2 घंटे की पूछताछ के बाद  छोड़ दिया. उन्होंने बताया कि उनका यात्री बस का कारोबार है।

 कारवां बस के संचालक रईस आलम के साथ उनके पूर्व में विवाद हुआ था जिसे आपस में सुला कर लिया गया है मामला कोर्ट में लंबित है. पुलिस को जब उन्होंने इसकी जानकारी दी तो पुलिस को अपनी गलती का एहसास हुआ और कहा कि राजनीतिक प्रेशर के कारण उन्हें यहां लाया गया था अब सवाल यह उठता है कि आखिर राजनीतिक प्रेशर किसका था.जिन्होंने इस भ्रम के जरिए लोगों को दिग्भ्रमित किया।