• 2025-07-30

Adityapur Railway-local Dispute: बिना अनुमति के बोरिंग, रेलवे की कार्रवाई से नाराज़ बस्तीवासी,आदित्यपुर में बढ़ा विवाद

आदित्यपुर (सरायकेला-खरसावां) : आदित्यपुर नगर निगम और रेलवे प्रशासन के बीच टकराव का मामला सामने आया है। नगर निगम द्वारा रेलवे की जमीन पर बिना एनओसी के कराई गई डीप बोरिंग को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। बताया गया कि रेलवे प्रशासन ने इस अवैध बोरिंग को हटाने के लिए कई बार नोटिस जारी किया, लेकिन नगर निगम की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।

आखिरकार, रेलवे ने खुद ही उक्त बोरिंग को तोड़ दिया। इस कदम से वार्ड संख्या 20 की गुमटी बस्ती के लोग आक्रोशित हो उठे। उन्होंने बोरिंग से मोटर निकालने तक का विरोध किया और कहा कि बस्ती पहले ही पेयजल संकट से जूझ रही है, ऐसे में इस बोरिंग को तोड़ना जनता के साथ अन्याय है।

इस मुद्दे पर भाजपा नेता विशु महतो बस्तीवासियों के समर्थन में सामने आए। उन्होंने नगर निगम से सवाल किया कि बिना रेलवे की अनुमति के आखिर बोरिंग की अनुमति कैसे दी गई? उन्होंने यह मांग भी रखी कि रेलवे और नगर निगम मिलकर तुरंत वैकल्पिक पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही चेतावनी दी कि यदि समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया तो वे जनता के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करेंगे।