Jamshedpur News: हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड प्रबंधन द्वारा जादूगोड़ा के राखा कॉपर खदान में बाहरी लोगों को अन्यत्र जगह से बुलाकर नियोजन करने के खिलाफ क्षेत्र के ग्राम प्रधानो ने कंपनी के खिलाफ हल्ला बोला इधर आक्रोशित ग्रामीणों ने राखा कॉपर ऑफिस गेट को दो घंटे जाम कर दिया।
बाद में दिनों पक्षों के बीच बैठक के बाद मामला शांत हुआ। । यहां बताते चले कि 24 वर्षों बाद जादूगोड़ा की राखा कॉपर माइंस खुली है। ऐसे में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड ने माइंस खुलने से पूर्व जनसुनवाई में किए जनता के वायदे को दरकिनार कर बाहरी लोगों की बहाली से क्षेत्र ने अशांति का खतरा मंडरा रहा है।
देखना यह है कि हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड अपने व्यवहार में कब तक बदलाव लाती है व नियोजन को लेकर हो रही विरोध पर कब विराम लगता है, यह गौर करने वाली बात होगी।