• 2025-07-31

Jamshedpur Registry Office: 1 अगस्त से जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री महंगी, गुरुवार को निबंधन कार्यालयों में उमड़ी भीड़

Jamshedpur: 1 अगस्त से जमशेदपुर के शहरी और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री महंगी हो जाएगी। रजिस्ट्री दरों में इस बढ़ोतरी की खबर के बाद गुरुवार को जिला निबंधन कार्यालयों में जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री कराने वालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।


दरअसल, गुरुवार पुरानी दरों पर रजिस्ट्री कराने का अंतिम दिन था, जिसे देखते हुए जमीन मालिकों और खरीदारों ने सुबह से ही कतारें लगानी शुरू कर दीं।


अवर निबंधक उज्जल मिंज ने बताया कि हर दो वर्ष में रजिस्ट्री दरों का पुनर्निरीक्षण किया जाता है। इस बार शहरी और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में जमीन की रजिस्ट्री दरों में 10 से 20 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है, जबकि निर्मित संरचनाओं (स्ट्रक्चर) की दरों में भी 10 प्रतिशत तक इजाफा हुआ है।

सबसे अधिक बढ़ोतरी मानगो वार्ड संख्या 11 में दर्ज की गई है, जहां की जमीन अब अन्य क्षेत्रों की तुलना में काफी महंगी हो गई है। इस बदलाव के कारण इस क्षेत्र में प्रॉपर्टी खरीदना और भी खर्चीला हो जाएगा।

ग्रामीण क्षेत्रों की रजिस्ट्री दरों में कोई बदलाव फिलहाल नहीं किया गया है। अवर निबंधक ने बताया कि इन क्षेत्रों की दरों में संशोधन वर्ष 2026 में किया जाएगा।

नए दरों के लागू होने से पहले रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरी करने के लिए लोगों की होड़ से यह साफ है कि अब प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री में लागत पहले से अधिक होगी, जिसका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ेगा।