Jamshedpur Workers College: जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में आज महान हिंदी साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती धूमधाम से मनाई गई। महाविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ सत्यप्रिय महालिक के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसके ठीक पश्चात, हिंदी विभाग की प्राध्यापिका प्रो. कंचन गिरि द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।
कार्यक्रम का संचालन प्रो. हरेन्द्र पंडित ने किया, जबकि स्वागत भाषण विभागाध्यक्ष प्रो. सुनीता गुड़िया ने प्रस्तुत किया। उन्होंने प्रेमचंद के सामाजिक सरोकारों और उनके साहित्यिक योगदान की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को उनसे प्रेरणा लेने का संदेश दिया।
प्राचार्य डॉ. सत्यप्रिय महालिक ने अपने संबोधन में कहा कि साहित्यकार केवल अपने समय को नहीं जीता, बल्कि आने वाले समय की झलक भी अपने लेखन में प्रस्तुत करता है। प्रेमचंद ने अपने साहित्य में किसान, श्रमिक, और निम्नवर्गीय समाज के यथार्थ को उजागर किया। आज के युवाओं को साहित्य से जुड़कर अपने चिंतन और दृष्टिकोण को समृद्ध करना चाहिए, क्योंकि साहित्य मानव को केवल ज्ञान ही नहीं, जीवन-दृष्टि भी प्रदान करता है।
प्रो. सुदेष्णा बनर्जी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया इस अवसर पर डॉ. जावेद इक़बाल, प्रो. अरविंद कुमार साहू, प्रो. मलिका हेजाब, प्रो. संगीता कुमारी, डॉ. राफिया बेगम सहित कई शिक्षकगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने प्रेमचंद की प्रमुख कहानियों का वाचन किया तथा उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर विचार प्रस्तुत किए। साथ ही प्रो कंचन गिरि एवं प्रो सुदेष्णा बनर्जी द्वारा एक रोचक प्रश्रोत्तरी सत्र का आयोजन भी किया गया जिसमें उपस्थित विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।