• 2025-07-31

State Legislature: राज्य विधानसभा का तृतीय सत्र कल से शुरू, अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो की अध्यक्षता में हुई रणनीतिक बैठक

State Legislature: रांची झारखंड विधानसभा का षष्ठम तृतीय सत्र, कल से प्रारंभ हो रहा है। जिसे मानसून सत्र के नाम से जाना जाता है, इसके पूर्व, आज माननीय विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो की अध्यक्षता में एक अहम बैठक संपन्न हुई, जिसमें आगामी सत्र के सुचारु संचालन, महत्वपूर्ण विधायी कार्य और जनहित के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा किया गया है। 

अध्यक्ष महतो ने सदस्यों को सक्रिय और सकारात्मक भूमिका निभाने का आह्वान करते हुए कहा कि इस सत्र में सभी का उद्देश्य विकास और समृद्धि की दिशा में ठोस कदम उठाना है और होना चाहिए।

बैठक में विधानसभा के बेहतर संचालन के लिए रणनीतियाँ बनाई गईं ताकि सत्र प्रभावी, निष्पक्ष और समयबद्ध तरीके से संपन्न किया जा सके।

यह मानसून सत्र झारखंड की जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप नीति निर्धारण और विकास कार्यों को गति देने का अवसर माना जा रहा है, जिसमें सभी सदस्य मिलकर राज्य के उज्जवल भविष्य के लिए काम करेंगे।