• 2025-07-31

Saraikela Forest Rights: सरायकेला वन अधिकार समिति की बैठक में पाँच पट्टों को मिली हरी झंडी

गुरुवार को सरायकेला अनुमंडल कार्यालय के सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी निवेदिता नियति की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय वन अधिकार समिति की अहम बैठक हुई।

बैठक में कुल पाँच वन पट्टा आवेदनों को मंजूरी दी गई, जिसमें सामुदायिक और व्यक्तिगत – दोनों तरह के पट्टे शामिल हैं। सभी आवेदनों को स्वीकृति देकर जिला कार्यालय भेज दिया गया है।

 अब जिनके हिस्से में था जंगल, उन्हें कागज पर भी अधिकार मिलने की राह खुल गई है। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी के साथ सभी पाँच प्रखंडों से अंचल निरीक्षक भी मौजूद रहे।

अब सरकार की मुहर से लोगों को ज़मीन का भरोसा मिलेगा, जंगल अब सच में अपना कहलाएगा।