• 2025-07-31

Jamshedpur News: इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर अस्मिता का प्रथम इंस्टॉलेशन समारोह सम्पन्न

Jamshedpur News: इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर अस्मिता का प्रथम इंस्टॉलेशन समारोह 26 जुलाई 2025 को यूनाइटेड क्लब, बोर्ड हॉल में संपन्न हुआ। यह क्लब दिनांक 17 नवम्बर 2024 को डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अलकानंदा बक्शी जी के कार्यकाल में, इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर द्वारा गठित किया गया था। प्रारंभ से ही यह क्लब वरिष्ठ सदस्य सारिका सिंह के संरक्षण में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा था।
समारोह के मुख्य अतिथि एसी मेंबर अलकानंदा बक्शी थीं, जिन्होंने क्लब की प्रथम अध्यक्ष रिपा दत्ता, सचिव सुनीता सेठ, कोषाध्यक्ष पूनम अरोड़ा, आईएसओ पुष्पा सिंह तथा संपादिका अंजुला सिंह को औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण कराया। इस अवसर पर एक नए सदस्य का भी क्लब में इंडक्शन किया गया।

समस्त कार्यक्रम का कुशल संचालन एमओसी सारिका सिंह द्वारा किया गया। इस गरिमामयी अवसर पर डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी निभा मिश्रा, पीडीसी अरुणा तनेजा एवं सीजीआर नविता प्रसाद की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।

अतिथि के रूप में भरत सिंह, डॉ. मंजु रानी सिंह, उर्वशी वर्मा, मधुमिता सान्याल उपस्थित रहे। साथ ही विभिन्न इनर व्हील क्लबों की अध्यक्षा मीना मुखर्जी, एग्नेस बॉयल तथा क्लब की सदस्याएं जैसे अलका जायसवाल, उन्नति जायसवाल, ऋतिका, अपूर्व दत्ता, अनुभा दत्ता आदि भी कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम के सफल आयोजन के माध्यम से क्लब ने अपने भावी सामाजिक सेवाओं की दिशा को स्पष्ट किया और सेवा, स्नेह एवं समर्पण की भावना के साथ एक नई शुरुआत की।