• 2025-07-31

Jamshedpur Sitaramdera Fight: सीतारामडेरा में मारपीट की घटना, एक पर केस दर्ज, पीड़ित ने थाने में दी लिखित शिकायत, पुलिस कर रही जांच

Jamshedpur: सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में 30 जुलाई, बुधवार की दोपहर मारपीट की एक घटना सामने आई है। इस मामले में देवनगर, तीनकोनिया पार्क के समीप निवासी सोनू कुमार साहू ने सीतारामडेरा के ही निवासी बॉबी सिंह पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।


घटना सीतारामडेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गरीबों की पान दुकान के पास की बताई जा रही है, जहां किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो बाद में मारपीट में बदल गई। पीड़ित सोनू कुमार ने थाने में लिखित शिकायत दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।


पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है और आरोपों की पुष्टि होने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।