• 2025-08-01

Railway Parking Conflict: टाटानगर रेलवे पार्किंग में अब रेलवे की पार्सल पार्किंग में भी हंगामा और हाथापाई; रेल प्रशासन मौन

Jamshedpur: टाटानगर रेलवे स्टेशन पर पार्किंग का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, स्टेशन के बाहर चाईबासा बस स्टैंड से पार्किंग शुल्क का विवाद खत्म भी नहीं हुआ कि रेलवे पार्सल साइडिंग की पार्किंग में कीताडीह के उपमुखिया मैनुल खान से विवाद हो गया। गुरुवार को मैनुल खान ने स्कूटी पार्सल पार्किंग के बाहर खड़ी की थी। बताया जाता है कि मैनुल खान टाटानगर स्टेशन के पार्सल एजेंट भी हैं। इससे उनका पार्सल साइडिंग एवं पार्किंग की ओर अक्सर आवागमन होता है। इससे कभी शुल्क की मांग नहीं हुई। गुरुवार दोपहर पार्सल पार्किंग के कर्मचारी गाली-गलौज व धक्का मुक्की करने लगे। हालांकि हंगामा व हाथापाई की सूचना पाकर कई पार्सल एजेंट और दर्जनों कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। अन्य लोगों ने हस्तक्षेप कर विवाद शांत करा दिया। इधर, मैनुल खान ने पार्सल पार्किंग के कर्मचारियों की शिकायत आरपीएफ से की है। 

मैनुल खान ने बताया कि पार्सल पार्किंग के कर्मचारी नशे में थे, लेकिन कार्यालय में बैठे ठेकेदार ने उन्हें रोकने का प्रयास नहीं किया। इससे स्टेशन के पार्सल एजेंट व अन्य कर्मचारियों में आक्रोश है। इधर, स्टेशन की ड्रापिंग लाइन और चाईबासा बस स्टैंड से शुल्क का विवाद समाप्त करने के लिए स्टेशन के आउट गेट पर आरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं, ताकि पार्किंग कर्मचारी किसी पर दबाव बनाकर स्टेशन क्षेत्र के बाहर खड़े वाहन से शुल्क न वसूलें। 

मालूम हो कि स्टेशन के नए पार्किंग ठेकेदार द्वारा लगातार चाईबासा बस स्टैंड पर खड़े वाहनों की शिकायत जिला पुलिस मुख्यालय तक पहुंचने लगी है, जबकि बागबेड़ा थाना में पार्किंग ठेकेदार व अन्य के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।