Jharkhand Assembly Monsoon Session:1 अगस्त 2025 दिन शुक्रवार को, षष्टम झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन शपथ या प्रतिज्ञान ग्रहण यदि कोई हो तो वह होगा, राज्यपाल द्वारा प्रख्यापित अध्यादेश की प्रतियो को सभा पटल पर रखा जाना है, इसके साथ ही शोक प्रकाश पढ़ा जाएगा।
2 अगस्त और 3 अगस्त को अवकाश रहेगा।
4 अगस्त को प्रश्नलकाल होगा, इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2025 - 26 के प्रथम अनुपूरक बजट को सभा पटल पर रखा जाएगा ( प्रथम अनुपूरक व्यय विवरर्णी का उपस्थापन)
5 अगस्त को प्रश्नकाल इसके साथ ही, प्रथम अनुपूरक बजट पर वाद- विवाद, मतदान और तत्संबंधी विनियोग विधेयक का उपस्थापन और पारण
6 अगस्त को प्रश्नकाल के अलावा, राजकीय विधेयक एंव अन्य राजकीय कार्य
7 अगस्त को प्रश्नकाल के अलावा, राजकीय विधेयक एंव अन्य राजकीय कार्य
इसके साथ ही गैर सरकारी संकल्प का कार्य होगा
7 दिनों तक संचालित होने वाली मानसून सत्र में कुल पांच कार्य दिवस होंगे।