• 2025-08-01

Monsoon Session Of Jharkhand Assembly:झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू, 7 अगस्त तक चलेगा सत्र

Monsoon Session Of Jharkhand Assembly:झारखण्ड विधानसभा का मानसून सत्र आज 1 अगस्त से शुरू हो गया है। जहां आज मानसून सत्र के पहले दिन स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने सदन को संबोधित किया।सदन में उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि सत्र 1 से 7 अगस्त तक आहूत है,जिसमें कुल पांच कार्य दिवस होंगे। वही 4 अगस्त को वित्तीय वर्ष 2025-26 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया जायेगा। सदन मर स्पीकर ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य का जिक्र भी किया।साथ ही उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना भी की। मानसून सत्र के पहले दिवंगत हुई कई प्रतिष्ठित हस्तियों और आम नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक प्रस्ताव पारित किया गया।