Hazaribagh News: हजारीबाग में एक बार फिर एक प्रेम कहानी ने ऐसा मोड़ लिया कि पूरे शहर में सनसनी फैल गई है। ओकनी मोहल्ले में फांसी के फंदे पर झूलते मिले राजा की मौत अब रहस्य बन चुकी है। परिजन इसे आत्महत्या नहीं, सुनियोजित हत्या बता रहे हैं और शक की सुई किसी और पर नहीं, राजा की पत्नी रानी पर ही जा रही है।
राजा की मां आशा देवी ने लोहसिंघना थाना में आवेदन देकर सीधा आरोप लगाया कि उनके बेटे की हत्या कर उसे फांसी पर लटका दिया गया, ताकि यह आत्महत्या लगे। उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी पत्नी को उन्होंने पुलिस के हवाले किया, लेकिन थाने ने उसे चुपचाप छोड़ दिया।
परिजनों का आरोप है कि रानी पहले से शादीशुदा थी और उसके दो बच्चे भी हैं। वह पेशे से नाचने-गाने का काम करती थी। जब वह बाहर जाती, तो राजा बच्चों की देखभाल करता था। इसी दौरान दोनों की नज़दीकियां बढ़ीं और 10 महीने पहले दोनों ने शादी कर ली।
शादी के कुछ महीने बाद राजा को यह पता चला कि रानी का किसी और से अफेयर चल रहा है, जिससे दोनों के रिश्ते में तनाव बढ़ता चला गया। और फिर आई वो मनहूस सुबह जब 4 बजे खबर मिली कि राजा अब इस दुनिया में नहीं रहा। परिजनों का दावा है कि यह आत्महत्या नहीं, सोची-समझी साजिश है।
पोस्मार्टम के बाद जब परिजन शव लेकर लौटे, तो वे सीधे लोहसिंघना थाना पहुंचे और शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। गुस्साए परिजन और मोहल्ले वालों ने थाने पर पक्षपात करने और आरोपी को बचाने का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दी।
मृतक राजा पहले कोर्रा के बॉम्बे हाउस का निवासी था। शादी के बाद पत्नी के साथ अलग होकर ओकनी मोहल्ले में रह रहा था, जहां उसकी मौत हुई।
फिलहाल पुलिस मौत के कारणों के जांच में जुटी है और इधर राजा-रानी की इस लवस्टोरी में प्यार, धोखा, अफेयर और अंत में एक रहस्यमयी मौत ये कहानी अब हजारीबाग की सबसे बड़ी क्राइम मिस्ट्री के साथ हर घर में एक चर्चा का विषय भी बन चुकी है।