Ichagarh MLA relief fund: ईचागढ़ विधायक सविता महतो ने चांडिल में 13 पीड़ित परिवारों को वितरित किए 1.30 लाख रुपये के मुआवजा चेक, हाथी हमलों से प्रभावितों को मिला सहारा
Ichagarh MLA relief fund: ईचागढ़ विधायक सविता महतो ने चांडिल में 13 पीड़ित परिवारों को वितरित किए 1.30 लाख रुपये के मुआवजा चेक, हाथी हमलों से प्रभावितों को मिला सहारा
चांडिल : ईचागढ़ की विधायक सविता महतो ने वन विभाग द्वारा स्वीकृत 16 लाख 90 हजार रुपये के मुआवजा राशि के चेक पीड़ितों के बीच वितरित किए। यह कार्यक्रम चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकारी कार्यालय में आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक लाभुक को 1 लाख 30 हजार रुपये की मुआवजा राशि 13 परिवारों को सौंपी गई। विधायक सविता महतो ने मुआवजा चेक वितरण करते हुए कहा कि जंगली हाथियों के कारण मकान, फसल या अन्य किसी प्रकार की क्षति होने पर पीड़ित संबंधित वन विभाग में आवेदन करें।
विभागीय प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रत्येक पात्र व्यक्ति को उचित मुआवजा राशि प्रदान की जाती है। इस अवसर पर हाथीनादा के रासमनी मांझी, घोड़ानेगी के कौशल्या महतो, पुईतु मांझी, प्रवीण कुमार, गयाराम महतो, चौका के मथुर चंद्र महतो, बांदावीर के बालिका देवी, बुद्धेश्वर सिंह मुंडा, महकमडीह के रवि गोप, बड़ालापंग के महादेव सिंह सरदार, बांदावीर के बालिका सिंह मुंडा, बेरासी सिरूम के धनंजय गोप और लेटेमदा के ओमप्रकाश महतो को मुआवजा चेक प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में वन क्षेत्र पदाधिकारी शशि प्रकाश रंजन, वनपाल राधा रमन ठाकुर, राणा प्रताप महतो, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, प्रखंड अध्यक्ष सचिन गोप, कृष्ण किशोर महतो, शंकर सिंह सरदार, राहुल वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और विभागीय कर्मी मौजूद थे। मुआवजा मिलने पर पीड़ित परिवारों ने विधायक एवं वन विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी ऐसी आपदा की स्थिति में सरकार उनकी सहायता करेगी।
इस पहल से वन्य जीव संघर्ष के शिकार ग्रामीणों में उम्मीद की किरण जगी है और उन्हें अपने जीवन को फिर से संवारने की प्रेरणा मिली है।