• 2025-08-01

Health Minister Irfan Ansari: हिंदू टाइगर फोर्स आतंकवादी संगठन, संगठन से जुड़े लोगों की होगी गिरफ्तारी--इरफान अंसारी

Health Minister Irfan Ansari: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने हिन्दू टाइगर फोर्स को आतंकवादी संगठन बताते हुए उसे बैन करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार संगठन पर बैन लगाएगी और उसे संबंधित लोगों की पहचान करेगी और उसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।


स्वास्थ्य मंत्री ने आगे बताते हुए कहा कि रामगढ़ में एक मुस्लिम युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु के संबंध में हिंदू टाइगर फोर्स पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, स्वास्थ्य मंत्री ने बात करते हुए हिंदूवादी संगठन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ये लोग हिंदू टाइगर फोर्स के नाम पर हमारी जनता को मार रहे हैं। यहां पर यह गुंडागर्दी नहीं चलेगी मैं मुख्यमंत्री से मांग करूंगा कि जिसने भी इस संगठन की स्थापना की है जो लोग भी इसमें शामिल हैं उनके मास्टरमाइंड उन सब पर कठोर कार्रवाई हो।


स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दुकान से बच्चों को उठा लिया जाता है, उसके साथ मारपीट करते हैं। और अधमरा करके पुलिस को सौंप दिया जाता है। आपको इसकी इजाजत किसने दिया उन्होंने कहा कि यह झारखंड है हमारा आदिवासी राज्य है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कोई अपने मुताबिक कानून चलाएगा यह तो आतंकवादी संगठन है। इस पर बैन तो लगेगा ही लगेगा। हम लोग कठोर कार्रवाई करने जा रहे हैं। आफताब अंसारी नामक एक युवक पर एक आदिवासी लड़की से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया था आफ़ताब कपड़े की एक दूकान पर काम करता था।

 उस पर उसी दुकान में काम दिलाने। के बहाने लड़की को बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया था। लड़की द्वारा यह आरोप लगाया गया था जिसके बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आफताब। के साथ मारपीट की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया विगत 24 जुलाई को पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए थाना में बुलाया था। 

किन्तु वहां से भाग निकला। इसके बाद करीब 35 किलोमीटर दूर दामोदर नदी के किनारे से, उसका शव बरामद हुआ पुलिस ने इस संबंध में हिंदू जागरण मंच के नेता राजेश सिन्हा को गिरफ़्तार किया जबकि इस संबंध में राजेश के साथ दीपक सिसोदिया मनीष कुमार पासवान एवं गंगा बेदिया के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।