MLA Jairam Mahato: गिरिडीह जिले के लेकिन डुमरी प्रखंड के इसरी बाजार स्थित भगत मध्य विद्यालय से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने शिक्षा व्यवस्था की पूरी तरह से पोल खोल कर रख दी है, यहां लगातार हो रही बारिश के बाद स्कूल के कई कमरों से पानी गिरने लगा है, स्कूल का भवन और कमरा जर्जर होने के कारण बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर पढ़ाई करने को मजबूर है।
स्कूल का छज्जा और एस्बेस्टर शीट पूरी तरह से जर्जर होने के कारण स्कूल प्रबंधन के द्वारा बांस के सहारे एस्बेस्टर को रोक कर रखा गया है, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है, स्कूल प्रबंधन के द्वारा इस मामले की जानकारी कई बार वरीय अधिकारियों से की गई है, लेकिन शिक्षा विभाग के बड़ी अधिकारी मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।
लिहाजा, विद्यालय में शिक्षक और बच्चे बारिश के बीच छतरी के सहारे पढ़ाई करने को मजबूर है, विद्यालय का भवन जर्जर होने के कारण बच्चों के अभिभावकों में भी हर वक्त खतरा और डर का माहौल बना रहता है. बच्चों के अभिभावकों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों और जिला प्रशासन से मामले में गंभीरता के साथ पहल करने और जर्जर भवन को मरम्मत करने की मांग की है।
इधर इस मामले को लेकर जिला परिषद सदस्य सुनीता कुमारी ने कहा कि स्कूल के सभी भवन ओर कमरे जर्जर हो चुके हैं, कार्यालय और कंप्यूटर कच्छ भी खस्ताहाल में हैं. कई बार विद्यालय में छज्जा टूट कर गिर चुका है और बच्चों को चोट भी लग चुकी है लेकिन अभी तक इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी कोई पहल नहीं कर रहे हैं लिहाजा कभी भी कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है, उन्होंने गिरिडीह के उपायुक्त से मामले में पहल करने की मांग की है, वंही विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुषमा कुमारी ने कहा कि जर्जर भवन को लेकर विभाग के उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा गया लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं हो सकी है।