Jamshedpur DC Karn Satyarthi: आवासीय विद्यालयों में नामंकन के लिए 1032 बालिकाओं का हुआ चयन, 15 निजी विद्यालयों को आरटीई के तहत मान्यता का लिया गया निर्णय
Jamshedpur DC Karn Satyarthi: आवासीय विद्यालयों में नामंकन के लिए 1032 बालिकाओं का हुआ चयन, 15 निजी विद्यालयों को आरटीई के तहत मान्यता का लिया गया निर्णय
Jamshedpur DC Karn Satyarthi: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में जिला चयन समिति एवं जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय (जेबीएवी) में कक्षा 6, 7, 8 एवं 9 में रिक्त सीटों पर नामांकन हेतु प्राप्त कुल 2594 आवेदनों में से 1032 बालिकाओं का चयन किया गया।
चयन प्रक्रिया में शैक्षणिक रूप से वंचित, ड्रॉपआउट, सुदूरवर्ती, दुर्गम क्षेत्र की, आदिम जनजाति से संबंधित, अनाथ, एकल अभिभावक तथा दिव्यांग बालिकाओं को प्राथमिकता दी गई, ताकि सरकार की सर्व शिक्षा अभियान एवं बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ जैसी योजनाओं की भावना के अनुरूप हर बालिका को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।
बैठक के दौरान बागुनहातु क्षेत्र की एक बालिका, जिसे उसके माता-पिता ने त्याग दिया है, का मामला भी संज्ञान में लाया गया। उपायुक्त ने शिक्षा विभागीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वर्तमान विद्यालय प्रबंधन से समन्वय स्थापित कर फीस माफी एवं आवश्यक सहयोग सुनिश्चित करें। साथ ही यदि बालिका सरकारी आवासीय विद्यालय में नामांकन लेना चाहती है तो नजदीकी केजीबीवी या जेबीएवी में त्वरित रूप से उसका दाखिला कराया जाए।
वहीं, जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक में सर्वसम्मति से जिले के 15 गैर-सहायता प्राप्त निजी विद्यालयों को शिक्षा का अधिकार (RTE) अधिनियम 2009 के तहत मान्यता प्रदान करने का निर्णय लिया गया। इससे ज़िले में शिक्षा के अधिकार की प्रभावी अनुपालना और अधिक सुदृढ़ होगी। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष पांडेय, एडीपीओ, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सहित आवासीय विद्यालयों की वार्डेन उपस्थित रहीं।