Bokaro News: बोकारो विधानसभा अंतर्गत चास नगर निगम की बहुप्रतीक्षित जलापूर्ति योजना फेज-2 के कार्य में अब तेजी देखी जा रही है। शहर के कई इलाकों में लीकेज सुधारने के बाद पानी की आपूर्ति की दिशा में बड़ी प्रगति हुई है। मेंन लाइन की टेस्टिंग लगभग पूरी हो चुकी है और लिंक लाइन को जोड़ने का काम जारी है।
बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने आज चास के सुल्तान नगर में पेयजल योजना का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही चास नगर निगम के सभी वार्डों में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।उन्होंने जानकारी दी कि जिओ और गेल इंडिया जैसी कंपनियों के कार्य के दौरान कई पाइपलाइनें क्षतिग्रस्त हुई थीं, लेकिन JUSCO की टीम द्वारा मरम्मत कर दी गई है।
बिजली से जुड़े काम भी शुरू हो चुके हैं। विधायक ने जुस्को अधिकारियों को जल्द कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।वहीँ चास नगर निगम के नगर आयुक्त ने कहा की फेज 2 को चालू कर दिया गया हजारो लोगों को पानी का कनेक्शन दिया गया है।
और फेज 3 भी चालू किया जिसमे बाकि बचे क्षेत्र के लोगो को पानी का कनेक्शन दिया जायेगा साथ ही यह भी कहा अभी इस पानी को पिने में इस्तेमाल नहीं करें सिर्फ बर्तन और कपडे धोने का काम करें। 10 से 15 दिनों में यह पानी पिने के लायक हो जायेगा।