• 2025-08-02

Latehar Police In Action: लातेहार जिले में कोल साइडिंग में लगातार हो रही आगजनी और फायरिंग की घटनाओं के पीछे काम कर रहे कुख्यात राहुल दुबे गिरोह पर लातेहार पुलिस का कड़ा प्रहार

Latehar Police In Action: लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कई जिलों में छापेमारी कर इस गिरोह के 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।


इन अपराधियों के पास से एक 7.65 एमएम पिस्टल, 5 जिंदा गोली, 6 मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
गिरफ्तार अपराधियों में से दो अमन साहू गिरोह से भी जुड़े रहे हैं और इन पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस के अनुसार, ये अपराधी लेवी वसूलने के लिए कोल साइडिंग्स में लगातार आगजनी और फायरिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
बालूमाथ थाना क्षेत्र के मगध कोलियरी, बरियातू थाना के फूलबसिया साइडिंग और चंदवा थाना क्षेत्र के टोरी कोल साइडिंग में इन्होंने वारदात को अंजाम दिया।

एसपी कुमार गौरव ने बताया कि यह गिरोह एक खास मोबाइल एप्प के जरिए आपस में संवाद करता था ताकि पुलिस को जानकारी न मिले।

लातेहार पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में राहत की सांस ली जा रही है। गिरोह के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।