• 2025-08-02

Jamshedpur Administration In Action: न्यूज़ 26 के खबर का दिखा असर, अवैध खनन के खिलाफ टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई, दो वाहन जप्त, प्राथमिकी दर्ज

Jamshedpur: शुक्रवार को न्यूज 26 की टीम के द्वारा स्वर्णरेखा नदी घाट पर हो रहे अवैध बालू उठाव को लेकर न्यूज चलाया गया और कुछ ही घंटों के बाद उपायुक्त के आदेशानुसार दो वाहनों को जब्त कर लिया गया। प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लेते हुए जिले में अवैध खनन, परिवहन और खनिज भंडारण पर रोक लगाने के लिए सख्ती शुरू कर दी है। शुक्रवार को आज़ादनगर और कदमा थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग मामलों में अवैध रूप से स्टोन चिप्स का परिवहन करते हुए दो वाहनों को जप्त किया गया है। 


आइए देखते है हमारी टीम ने अवैध खनिज उठाव को लेकर क्या खबर चलाया था...


जानकारी के अनुसार, आज़ादनगर थाना क्षेत्र में वाहन संख्या JH05DZ-8624 को अवैध खनिज परिवहन करते हुए पकड़ा गया, जबकि कदमा क्षेत्र में वाहन संख्या JH05AG-2259 को इसी आरोप में जप्त किया गया। दोनों मामलों में संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

इसके अलावा, मरीन ड्राइव क्षेत्र स्थित स्वर्णरेखा नदी के किनारे खनिज दोहन की संभावनाओं को देखते हुए टास्क फोर्स की टीम ने वहां निरीक्षण किया और अधिकारियों को सतर्क निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि उपायुक्त के स्पष्ट निर्देश हैं कि खनिज संपदा की रक्षा, अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण और सरकारी राजस्व की हानि रोकने हेतु यह अभियान सतत रूप से जारी रहेगा। प्रशासन ने साफ संकेत दे दिया है कि खनिज माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।