• 2025-08-03

Dhanbad News: बाघमारा में एक ऐसी घटना सामने आया है जिसने माँ की ममता पर कई सवाल, माँ ने की अपने ही बेटे की हत्या

Dhanbad News: मामला धनबाद के बाघमारा रामकनाली ओपी के श्रीधरपुर गाँव का है जहाँ एक माँ ने अपने ही बेटे की हत्या कर दी।घटना में सम्बंध में आरोपी माँ ने ही बयान देते हुए कहा कि उसका बेटा 25 वर्षीय विक्रम बाउरी जो लम्बे समय से नशे का आदी था।कल भी नशे की हालत में पहले तो घर मे आग लगा दी,और जब घर के लोग आग बुझाया तो उसने घरवालों को चाकू दे वार करना चाहा।
यहाँ तक कि उसने अपनी पत्नी को भी मारना चाहा।तब घर के लोगों ने उसे एक बिजली के ख़म्भे से बांधकर पीटा।इसी क्रम में मां ने उसपर कुल्हाड़ी से वार कर दिया और उसकी तड़प तड़प कर मौत हो गयी। फिलहाल रामकनाली ओपी पुलिस ने शव को जप्त कर घटना की तफ्तीश में जुट गई है।साथ ही आरोपी माँ को भी हिरासत में ले लिया है।

इस पूरी घटना का जड़ युवक का नशेड़ी होना माना जा रहा है।आरोपी माँ ने बताया कि मृतक जब नशे में होता था तो अपने ही शरीर को काटकर घायल कर लेता था।करब पाँच वर्ष पूर्व उसने अपनी माँ का ही अंगूठा चबा कर काट डाला था।