Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-04

Dobo Bridge Suicide Attempt: डोबो पुलिया से कूदकर आत्महत्या की कोशिश,स्थानीयों लोगों की सूझबूझ और पुलिस की तत्परता से बची युवती की जान

सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र से एक बार फिर चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां सोमवार दोपहर एक अज्ञात युवती ने डोबो पुलिया से छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की।

 बता दे कि स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना कपाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। तेज़ी से की गई कार्रवाई की वजह से युवती को सुरक्षित पानी से बाहर निकाल लिया गया।

गंभीर अवस्था में युवती को प्राथमिक उपचार के लिए तमोलिया स्थित ब्रह्मानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया।

युवती की पहचान नहीं हो पाई थी, लेकिन बाद में पुलिस ने पुष्टि की कि उसका नाम पूनम है और वह जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र की रहने वाली है।

फिलहाल, कपाली ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।

टीम यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि युवती किस परिस्थिति में डोबो पुलिया तक पहुंची और आखिर उसने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया।

Weather