• 2025-08-07

Saraikela Illegal Sand Transport: सरायकेला में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अवैध बालू लदे ट्रैक्टर की जब्ती

सरायकेला-खरसावां जिले में अवैध खनन और बालू परिवहन पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन ने एक बार फिर सख्ती दिखाई है। उपायुक्त के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान के तहत सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत नया पुलिया के पास छापेमारी कर एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया, जो अवैध रूप से बालू का परिवहन कर रहा था।

इस संयुक्त कार्रवाई में जिला खनन पदाधिकारी और सरायकेला थाना पुलिस की टीम शामिल थी। अभियान के दौरान औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें बालू से लदा एक ट्रैक्टर संदिग्ध रूप से परिवहन करते हुए पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान वाहन चालक बालू की वैध रसीद प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके बाद तत्काल प्रभाव से ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया।

जब्त किए गए वाहन को आगे की विधिसम्मत कार्रवाई के लिए सरायकेला थाना में सुपुर्द किया गया है। प्रशासन का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी ताकि जिले में अवैध खनन और परिवहन पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।

इधर, प्रशासन की लगातार कार्रवाई से अवैध खनन माफियाओं में खलबली मच गई है। जिले में खनिज संपदा की लूट को रोकने के लिए प्रशासन अब पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है।