Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-07

Pakur News: थाने में साफ-सफाई, महिला डेस्क, अभिलेख, हाजत समेत सभी बिंदुओं का लिया जायजा

Pakur News: पाकुड़ गुरुवार को एसपी निधि द्विवेदी ने नगर थाना का औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों के रख-रखाव, मालखाना, हाजत और दर्ज मामलों की विस्तार से समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान एसपी ने थानेदार और मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि फरियादियों से शालीन व्यवहार हो और मामलों का निष्पादन समय पर किया जाए।

लंबित मामलों को लेकर उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि जल्द निपटारा करें। एसपी ने महिला डेस्क की व्यवस्था की भी जानकारी ली और संतोष जताया।

उन्होंने कहा, जनता का पुलिस पर विश्वास बना रहे, यह हमारी पहली प्राथमिकता है। पुलिसकर्मियों को पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ काम करना होगा। निरीक्षण के दौरान नगर थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।


पुलिस और जनता के बीच भरोसे की डोर मजबूत हो, इसके लिए हर स्तर पर सजगता जरूरी है।

Weather