Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-07

Suspicious incident in Gamharia: गम्हरिया में किराए के मकान में निर्वस्त्र मिला व्यक्ति, मुंह से झाग निकलता देख लोगों में हड़कंप, गंभीर हालत में MGM रेफर

गम्हरिया प्रखंड के वाल्मीकि नगर में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक किराए के मकान में एक व्यक्ति को निर्वस्त्र अवस्था में पाया गया। व्यक्ति के मुंह से लगातार झाग निकल रही थी, जिसकी लोगों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही गम्हरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति को तुरंत रेस्क्यू कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गम्हरिया पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे तुरंत एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर रेफर कर दिया।

आपको बता दे कि व्यक्ति की पहचान निरंजन प्रसाद के रूप में हुई है, जो घाटशिला क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। वह किसी निजी कंपनी में ठेका मजदूरी का कार्य करता है। फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

स्थानीय लोग का कहना है कि यह कोई आत्महत्या का प्रयास हो सकता है या फिर किसी प्रकार की साजिश भी हो सकती है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच-पड़ताल में जुटी है।

Weather