Jamshedpur News: जमशेदपुर के सोनारी दो नदियों के संगम पर बना डोबो पुल अब खूबसूरती की जगह, इसकी पहचान आत्महत्याओं से कि जा रही है, आखिर क्यों छोटी-छोटी बातों पर लोग पुल से कूद कर आत्महत्या को गले लगा रहे हैं, जिला प्रशासन आखिर क्यों मौन है।                    
                    
                    
                                    
                                    
                                    
                                    
                                    
                                    
                                    
                                                
                                
                                
                                
                                
                                          
  
 
                                     
                                                            
                                     
                
           
              
              
              
              
              
              
       
बता दे कि महज 7 दिनों के अंदर चार लोगो नें पुल से कूद कर जान दिया है, जिसमें दो यूवती भी शामिल है, हालांकि पुलिस और मछुआरों की मदद से एक युवती को बचा लिया गया, वहीं स्थानीय लोगों ने पुल के दोनों तरफ जाली लगाने की मांग किया है l 
1-- 29 जुलाई नीरज मुखी नामक युवक ने पुल से कूद कर दी जान l
2 31 जुलाई को विकास शर्मा ऑटो चालक नें पुल से कूद कर आत्महत्या किया l
 3- 2 अगस्त सुमित्रा प्रमाणिक यूवती बॉयफ्रेंड से फोन पर लड़ाई कर पूल से कूद कर आत्महत्या किया l
4- 5 अगस्त को  पूर्णिमा नामक युवती ने पुल से कूद कर आत्महत्या का प्रयास किया, मछुआरों की मदद से ही   बचा लिया गया है, हालत गंभीर अस्पताल में इलाज हाला कि मामले को लेकर सिटी एसपी काफी गंभीर है, उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में पुल से लगातार लोग मौत की छलांग लगा रहे हैं, जो पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनते जा रही है, शहर के लोगों से लगातार अपील की जा रही है की छोटी-छोटी बातों पर अपनी जान दे अगर कोई समस्या है तो अपने परिवार के लोगों तक समस्या पहुंचाएं, आपकी जिंदगी आपके परिवार के लिए काफी अहम होती है, फिलहाल पुलिस द्वारा ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुल के दोनों तरफ 9 फीट से लेकर 6 फीट तक जाली लगाई जाएगी, वही अभी 24 घंटे पुल के पास एक पीसीआर वैन खड़ी की गई है, वैसे लोगों को पुलिस उन लोगों को रोकने का काम करेगी l