• 2025-08-11

Ranchi News: जल-जंगल-जमीन की लूट पर पूर्व विधायक का आरोप, पुनर्वास नीति लागू करने की मांग

Ranchi News: कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव एवं बड़कागांव की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने संवाददाता सम्मेलन कर झारखंड में बढ़ते विस्थापन, अवैध खनन और पुनर्वास नीति की अनदेखी पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि जल, जंगल और जमीन से समृद्ध यह राज्य आज संसाधनों की लूट का शिकार हो रहा है। 

प्राकृतिक संसाधनों के दोहन के नाम पर लोगों को जबरन उनके घरों से बेदखल किया जा रहा है, लेकिन उन्हें न उचित मुआवजा मिल रहा है और न ही पुनर्वास की सुविधा दी जा रही है। 

अंबा प्रसाद ने आरोप लगाया कि कॉर्पोरेट माफिया और कुछ भ्रष्ट अधिकारी आपसी मिलीभगत से अवैध खनन को बढ़ावा दे रहे हैं, जिससे विस्थापितों की स्थिति लगातार बिगड़ रही है। 

उन्होंने कहा कि LARR 2013, फॉरेस्ट राइट एक्ट और आरएफसीएटी के नियमों का खुला उल्लंघन हो रहा है, इसलिए जंगलों को डाइवर्ट करने की प्रक्रिया पर तुरंत रोक लगनी चाहिए।

 उन्होंने मांग की कि पुनर्वास नीति का सख्ती से पालन किया जाए और अधिकारी धरातल पर इसकी निगरानी करें, ताकि विस्थापितों को न्याय मिल सके।