Jamtara News: जामताड़ा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी राजकुमार मेहता की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सीडीपीओ, डीएसपी, सभी थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक के दौरान जिले में बढ़ते अपराध, ट्रैफिक व्यवस्था, लूट की घटनाओं सहित विभिन्न मामलों की गहन समीक्षा की गई। एसपी ने सभी अधिकारियों को मामलों के शीघ्र निष्पादन एवं अपराध नियंत्रण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एसपी राजकुमार मेहता ने प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी दी कि जिले में वाहन जांच अभियान को और तेज़ किया जाएगा। कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए जिले भर में नियमित चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। साथ ही, कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले 12 केस आयो को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है।
उन्होंने कहा कि पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। बैठक का मुख्य उद्देश्य पुलिसिंग को और प्रभावशाली बनाना तथा आम जनता में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना रहा।