• 2025-08-12

Jharkhand DVC: टेंडर से पहले ही बन गया पार्क, सीवीसी ने लगाए गंभीर आरोप

Jharkhand: दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) के चंद्रपुरा थर्मल पावर स्टेशन में अनियमितता का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। करीब दो वर्ष पूर्व कॉलोनी सौंदर्यीकरण के नाम पर सीटीपीएस परिसर में एक "लव सीटीपीएस पार्क" का निर्माण कराया गया था, जिसका उद्घाटन उस समय डीवीसी के उच्च पदाधिकारी द्वारा किया गया था। सूत्रों के अनुसार, लगभग 1.10 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस पार्क का निर्माण सिविल विभाग ने तत्कालीन परियोजना प्रमुख, सीटीपीएस के आदेश पर किया था। हैरानी की बात यह रही कि पार्क का कार्य निविदा खुलने की प्रक्रिया से पहले ही समाप्त कर दिया गया था।इस पार्क का उद्घाटन भी एक बड़े समारोह के साथ 9 जून 2023 को हुआ था।

मामला सामने आने के बाद तत्कालीन डीवीसी विजिलेंस ऑफिसर के निर्देश पर उच्च स्तरीय जांच समिति गठित की गई। जांच में भारी अनियमितताएं पाई गईं और संबंधित निविदा रद्द कर दी गई। लंबी जांच प्रक्रिया के उपरांत केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी), दिल्ली ने उस समय के डीवीसी चंद्रपुरा के कई उच्च अधिकारियों के विरुद्ध गंभीर अनियमितता के आरोप साबित कर दिए हैं।

सूत्रों के अनुसार, सीवीसी की रिपोर्ट के आलोक में दोषी अधिकारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई तय करने की प्रक्रिया जारी है।