Lakshya Foundation Independence Day Celebration: बोड़ाम के पाती पानी में लक्ष्य फाउंडेशन ने स्कूली बच्चों संग मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस, देशभक्ति गीत और अध्ययन सामग्री वितरण से गूंजा कार्यक्रम
Lakshya Foundation Independence Day Celebration: बोड़ाम के पाती पानी में लक्ष्य फाउंडेशन ने स्कूली बच्चों संग मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस, देशभक्ति गीत और अध्ययन सामग्री वितरण से गूंजा कार्यक्रम
आज लक्ष्य फाउंडेशन ने गाँव पाती पानी के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के साथ 79वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया। मुख्य अतिथि श्री हरि सिंह राजपूत जी (मानवता की आवाज़) ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया
मुख्य अतिथि ने हमारी आज़ादी के नायकों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएँ व्यक्त कीं। उन्होंने गाँव में उत्थान के लिए लक्ष्य फाउंडेशन की युवा टीम की भी सराहना की। कार्यक्रम को स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीत और नेताजी सुभाष चंद्र बोस और भगत सिंह पर भाषण प्रस्तुत करके आगे बढ़ाया। इन राष्ट्रीय नायकों ने अपने प्राणों की आहुति दी और "तुम मुझे खून दो, हम तुम्हें आज़ादी देंगे, मेरा रंग दे बसंती चोला" जैसे नारे लगाए।
मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के हाथों अध्ययन सामग्री और मिठाई का वितरण किया गया।
लक्ष्य फाउंडेशन टीम के संस्थापक विश्वनाथ दत्ता जी ने अपने व्यक्त को रखा स्वतंत्रता दिवस की बधाई के साथ उन्होंने ग्रामीण एवं सुदूर क्षेत्रों के बच्चों की पढ़ाई को और बेहतर बनाने का विचार रखा एवं निरंतर आगे भी इस कार्य को जारी रखेंने की बात कही. उन्होंने कहा शहरी क्षेत्रों के बच्चों को वो सारी सुविधाएं मिल पाती हैं परंतु ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को वो सुविधा नहीं मिल पाती है
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि रंजन जी, राजू रंजन जी, रितेश सिन्हा, कमल घोष (अध्यक्ष VBDA), ग्राम प्रधान, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक, सहायक शिक्षक आदित्य सिंह आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लक्ष्य फाउंडेशन के सभी सदस्य उपस्थित थे।