• 2025-08-15

Jamshedpur SDO Flag Hoisting: धालभूम अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ चंद्रजीत सिंह ने किया ध्वजारोहण, तिरंगे को दी सलामी

Jamshedpur: 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर धालभूम अनुमंडल कार्यालय परिसर में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) चंद्रजीत सिंह ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दी। ध्वजारोहण के बाद उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, गणमान्य नागरिकों और स्थानीय लोगों ने राष्ट्रगान गाकर देश के वीर शहीदों को नमन किया।


कार्यक्रम में प्रशासनिक पदाधिकारियों, पुलिस विभाग के जवानों, स्कूली बच्चों और आम नागरिकों की उपस्थिति रही। परिसर में देशभक्ति गीतों और नारों से वातावरण गूंज उठा। अंत में मिठाई वितरण के साथ समारोह का समापन हुआ।