खरसावां: सरायकेला खरसावां जिले में लगातार बारिश के कारण मिट्टी के मकान गिरने की घटनाएं बढ़ रही हैं। खरसावां थाना क्षेत्र के कोल शिमला में शनिवार सुबह 4 बजे मुन्ना बोदरा का मिट्टी का मकान ढह गया, जिसमें उनके 5 वर्षीय पुत्र बजाय बोदरा की मौत हो गई। इस घटना में मुन्ना बोदरा, उनकी पत्नी अनुष्का बोदरा और ढाई वर्षीय पुत्री गुरबारी बोदरा घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने मलबा हटाकर घायलों को सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां बजाई बोदरा को मृत घोषित कर दिया गया। मुन्ना बोदरा को थोड़ी देर बाद होश आया। उनकी पत्नी और पुत्री का इलाज चल रहा है। पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य में जुट गई है।
सरायकेला खरसावां जिले में 24 घंटे के अंदर मिट्टी के मकान गिरने की यह दूसरी बड़ी घटना है। लगातार बारिश के कारण मिट्टी के मकान कमजोर होकर ढह रहे हैं, जिससे लोगों की जान जोखिम में पड़ रही है।