Jamshedpur: विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 45- घाटशिला में आगामी चुनाव की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। यह बैठक अनुमंडल कार्यालय घाटशिला के सभागार में आयोजित हुई, जिसमें मतदान केन्द्रों के रेशनलाइजेशन (यथोचित पुनर्गठन) और त्रुटिरहित मतदाता सूची निर्माण पर विस्तृत चर्चा की गई।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए राजनीतिक दलों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों की दूरी, भौगोलिक स्थिति, पहुंच मार्ग, मतदाताओं की सुविधा, भवन की स्थिति, दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों के अनुकूल व्यवस्थाओं को ध्यान में रखकर रेशनलाइजेशन की प्रक्रिया की जाती है।
उन्होंने निर्देश दिया कि सभी एईआरओ संभावित विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मतदान केन्द्रों का ऑडिट करें और मतदान कर्मियों व अर्धसैनिक बलों के आवासन से संबंधित आवश्यक पहल सुनिश्चित करें।
बैठक में त्रुटिरहित मतदाता सूची निर्माण पर भी विशेष जोर दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि मतदाता सूची लोकतंत्र की रीढ़ है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की गलती स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने ईआरओ और एईआरओ को निर्देशित किया कि सूची तैयार करते समय पूरी सावधानी बरती जाए। साथ ही राजनीतिक दलों से अपील की कि वे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में सहयोग करें।
इस क्रम में उपायुक्त ने अनुमंडल कार्यालय परिसर में बीएलओ द्वारा किए जा रहे जिओ-फेंसिंग कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। बाद में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में भी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई, जिसमें सभी दलों ने प्रशासन को सहयोग का आश्वासन दिया।
बैठक में ईआरओ, एईआरओ और निर्वाचन शाखा के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।