• 2025-08-27

Jamshedpur Dead Body Found: जुगसलाई में धड़ से अलग सिर वाला अज्ञात शव मिलने से सनसनी, हाथ पर "ॐ नमः शिवाय" गुदा हुआ

Jamshedpur: जुगसलाई नगर पालिका क्षेत्र के बाबू कुंवर सिंह चौक के पास बुधवार सुबह एक अज्ञात शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव पोल नंबर 250/13 के समीप देखा गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना रेलवे सुरक्षा बल को दी।


सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर रेल थाना जीआरपी को सौंप दिया। जीआरपी के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष के आसपास प्रतीत हो रही है। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी है।


जांच के दौरान पुलिस को मृतक के हाथ पर "ॐ नमः शिवाय" गोदा हुआ मिला है, जो उसकी पहचान में सहायक हो सकता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई है, हालांकि अन्य पहलुओं पर भी गंभीरता से जांच की जा रही है। जीआरपी ने आसपास के थानों और गुमशुदगी दर्ज कराने वाले परिवारों को सूचना भेजी है, ताकि मृतक की शिनाख्त की जा सके।

स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह शव मिलने की खबर फैलते ही इलाके में दहशत का माहौल बन गया था। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मृतक की पहचान का इंतजार कर रही है।