Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-28

Jamshedpur DC Karn Satyarthi: उपायुक्त के निर्देशानुसार नोडल पदाधिकारियों ने की सरकार की योजनाओं की जमीनी समीक्षा, पंचायत/ वार्ड का किया निरीक्षण

Jamshedpur DC Karn Satyarthi: उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंड और नगर निकाय के लिए नियुक्त नोडल पदाधिकारियों द्वारा पंचायतों और वार्डों का दौरा कर योजनाओं की प्रगति और सेवाओं की वास्तविक स्थिति की समीक्षा की जाती है । इस अभियान के तहत आज जमशेदपुर के हुरलुंग, घाटशिला में बाघुड़िया, पटमदा के गोबरघुसी, गुड़ांबादा का मुराकाटी, धालभूमगढ़ में जूनबनी, मुसाबनी में फॉरेस्ट ब्लॉक, डुमरिया में धोलाबेड़ा, पोटका का चांदपुर, बोड़ाम में भुला, चाकुलिया में बर्डीकानपुर-कालापाथर, बहरागोड़ा में बरागड़िया पंचायत तथा जमशेदपुर शहरी क्षेत्र के तीनों नगर निकाय में वार्डों का निरीक्षण किया। 

नोडल पदाधिकारियों ने आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय, स्वास्थ्य उपकेन्द्र, जन वितरण प्रणाली दुकान, मनरेगा कार्यस्थल और पंचायत भवनों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली से संबंधित सुविधाओं की उपलब्धता, गुणवत्ता और नागरिकों तक इनकी पहुंच को परखा गया । 

जिला प्रशासन द्वारा इस अभियान से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन निर्धारित मानकों के अनुरूप हो और लाभार्थियों को सुविधाएं समय पर तथा पारदर्शी तरीके से प्राप्त हों। उन्होने स्पष्ट किया है कि यह प्रक्रिया एक नियमित अनुश्रवण अभ्यास है, जिसका उद्देश्य न केवल योजनाओं की समीक्षा करना है, बल्कि आवश्यकता पड़ने पर सुधारात्मक कदम उठाना भी है ।
Weather