Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-28

Seraikela Kapali accident: सरायकेला कपाली ओपी क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा,खुले सेप्टिक टैंक में गिरकर 4 वर्षीय मासूम की मौत

सरायकेला कपाली ओपी क्षेत्र के डेमडुब्बी इलाके में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। चार वर्षीय मासूम उस्मान गनी अपनी दादी के घर आया हुआ था और घर के आसपास खेल रहा था। इसी दौरान अनजाने में वह पास ही बने एक निर्माणाधीन स्थल पर चला गया, जहां खुले पड़े सेप्टिक टैंक में वह गिर पड़ा।

करीब आधे घंटे तक किसी को भी इस हादसे की भनक नहीं लगी। परिजन जब काफी देर तक बच्चे को ढूंढते रहे और आसपास खोजबीन की, तब जाकर बच्चे का शव सेप्टिक टैंक से बाहर निकाला गया। आनन-फानन में परिजन बच्चे को टाटा मुख्य अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बच्चे की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और पूरा डेमडुब्बी इलाका गमगीन हो गया। इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

Weather