Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-28

Tata Steel Declared Annual Bonus: टाटा स्टील ने घोषित किया 2024-25 का वार्षिक बोनस, 303.13 करोड़ रुपये का होगा भुगतान, 39 हजार से लेकर 3.92 लाख तक मिलेगा लाभ

Jamshedpur: टाटा स्टील और टाटा वर्कर्स यूनियन के बीच 28 अगस्त 2025 को हुए समझौते (Memorandum Of Settlement) के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 का वार्षिक बोनस घोषित कर दिया गया है।




समझौते के अनुसार, 2024-25 के लिए पात्र कर्मचारियों को कुल 303.13 करोड़ रुपये का वार्षिक बोनस दिया जाएगा वहीं जमशेदपुर स्थित इकाइयों (ट्यूब्स समेत) के लगभग 11,446 कर्मचारियों को 152.44 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा।

इस वर्ष कर्मचारियों को न्यूनतम (पूर्ण उपस्थिति पर) ₹39,004 और अधिकतम (वास्तविक उपस्थिति पर) ₹3,92,213 बोनस दिया जाएगा।

गौरतलब है कि टाटा स्टील के अधिकांश कर्मचारियों का वेतन Payment of Bonus (Amendment) Act, 2015 में निर्धारित सीमा से अधिक है, जिसके कारण वे बोनस के पात्र नहीं होते। लेकिन कंपनी अपनी वर्षों पुरानी परंपरा को निभाते हुए सभी यूनियनकृत कर्मचारियों को बोनस का भुगतान कर रही है।

समझौते पर टाटा स्टील प्रबंधन की ओर से टी. वी. नरेंद्रन (सीईओ एवं एमडी), अत्रायी सन्याल (चीफ पीपल ऑफिसर) और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने हस्ताक्षर किए। वहीं यूनियन की ओर से संजीव कुमार चौधरी (अध्यक्ष, टाटा वर्कर्स यूनियन), सतीश कुमार सिंह (महासचिव, टाटा वर्कर्स यूनियन) समेत अन्य पदाधिकारियों ने भी हस्ताक्षर किए। इस दौरान अरविंद कुमार (उप श्रम आयुक्त, जमशेदपुर एवं सुलह अधिकारी, झारखंड सरकार) भी उपस्थित रहे।


Weather