• 2025-08-29

Ichagarh Road Accident: नागासरेन चौक पर दर्दनाक सड़क हादसा, ड्यूटी के दौरान चौकीदार की मौत

चौका/ईचागढ़ : चौका थाना क्षेत्र के नागासरेन चौक में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में ईचागढ़ थाना में पदस्थापित चौकीदार नारायण गोराई की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब वे राज्यपाल के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में ड्यूटी पर तैनात थे।

बता दे कि नारायण गोराई की मौत एक तेज़ रफ्तार ट्रक की  चपेट में आने से हुई। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि चौकीदार का शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

नारायण गोराई की अचानक मौत से पूरे परिवार और गांव में मातम पसर गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।