• 2025-08-29

Late Ramdas Soren Funeral: झारखंड के शिक्षा मंत्री रहे दिवंगत रामदास सोरेन के श्राद्धकर्म में VVIP नेताओं का जमावड़ा, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

Late Ramdas Soren Funeral: झारखंड के शिक्षा मंत्री एवं घाटशिला के पूर्व विधायक दिवंगत रामदास सोरेन के श्राद्धकर्म को लेकर शुक्रवार को उनके टेल्को स्थित पैतृक आवास पर सुबह से ही राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों का आना-जाना लगा रहा। श्रद्धांजलि देने वालों में राज्य के कई दिग्गज नेता सबसे पहले पहुंचे।

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास सबसे पहले दिवंगत मंत्री को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। उनके साथ बहरागोड़ा विधायक समीर कुमार मोहंती, जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, पोटका विधायक संजय सरदार सहित झामुमो और विभिन्न राजनीतिक दलों के कई नेता एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

श्राद्धकर्म में झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भी पहुंचने का उम्मीद है। इसको लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है। सुरक्षा के मद्देनज़र उपायुक्त और एसएसपी खुद लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

दिवंगत रामदास सोरेन झारखंड की राजनीति में एक मजबूत जनाधार वाले नेता माने जाते थे। उनके निधन से पूरे राज्य की राजनीतिक और सामाजिक धारा में पूरे झारखंड में गहरा शोक व्याप्त है।