• 2025-08-29

Chakradharpur Rail Accident: चक्रधरपुर रेल मंडल में फिर हादसा, बंडामुंडा स्टेशन के पास मालगाड़ी के डिब्बे बेपटरी, परिचालन प्रभावित

चक्रधरपुर रेल मंडल में रेल हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात एक बार फिर बड़ा हादसा उस समय हुआ जब बंडामुंडा रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के दो डिब्बे अचानक बेपटरी हो गए। इस घटना के कारण हावड़ा–मुंबई मुख्य रेलमार्ग पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया और यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

जानकारी के अनुसार, हादसा बंडामुंडा से बिसरा की ओर डाऊन मेन लाइन पर हुआ। दुर्घटना के बाद रेलवे अधिकारियों ने तुरंत वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए नवनिर्मित डाऊन लाइन से एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया, ताकि लंबी दूरी की गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित न हो।

घटना की सूचना मिलते ही चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय से एक विशेष तकनीकी टीम सुबह ही बंडामुंडा पहुँच गई और राहत व मरम्मत कार्य में जुट गई। रेलवे कर्मियों की ओर से बेपटरी हुए डिब्बों को विशेष यंत्रों की मदद से पटरी पर लाने का काम शुरू है।

रेलवे विभाग ने कहा है कि जल्द ही डाऊन मेन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बहाल कर दिया जाएगा।