Jamshedpur: जमशेदपुर, सोनारी क्षत्रिय सेवा संघ की एक विशेष बैठक रविवार को सोनारी में आयोजित की गई। बैठक का मुख्य एजेंडा आगामी 7 सितंबर को होने वाले नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर की तैयारियों पर चर्चा करना रहा। संघ के पदाधिकारी एवं सभी वरिष्ठ–कनिष्ठ क्षत्रिय बंधुओं की उपस्थिति में कार्यक्रम को किस प्रकार सफल बनाया जाए, इस पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ।
बैठक में तय किया गया कि स्वास्थ्य शिविर के दौरान स्थानीय लोगों के लिए विभिन्न तरह की चिकित्सा जाँच सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसमें कई सामान्य रोगों की पहचान सहित अन्य आवश्यक परामर्श शामिल होंगे। संघ का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य जांच के प्रति जागरूक करना और उन्हें सही मार्गदर्शन प्रदान करना है।
बैठक के दौरान संगठनात्मक सुदृढ़ता को लेकर भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। सोनारी युवा प्रकोष्ठ में नितेश सिंह को सर्वसम्मति से महासचिव और बिट्टू सिंह को उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। दोनों ने संघ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे। उनका लक्ष्य समाज के युवाओं को संगठन से जोड़ना और समाजसेवा की दिशा में उन्हें प्रेरित करना होगा।
क्षत्रिय सेवा संघ लंबे समय से समाजसेवा के कार्यों में सक्रिय है। शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में संगठन द्वारा किए जा रहे प्रयासों को समाज में सराहा जाता रहा है। आगामी नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर भी इसी कड़ी का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य समाज के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है।