• 2025-08-31

Jharkhand Proud Moment: गांव से ग्लोबल तक, गुमला के शिवम राज की मेहनत ने दिलाई गूगल में जगह

Ranchi: झारखंड के रांची से एक बहुत ही बड़ी खबर सामने आई है जहां बीआईटी मिसरा कॉलेज के छात्र ने बड़ी कामयाबी हासिल की है, रांची के शिवम राज आज Google में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम कर रहे हैं और उन्हें दो करोड़ रुपये सालाना का पैकेज मिला है।

 लेकिन उनकी यह सफलता इतनी आसान नहीं थी. देश के प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक की शर्त होती है, जबकि शिवम को 12वीं में केवल 74 प्रतिशत अंक मिले थे. इस एक प्रतिशत की कमी ने उनके सपनों को रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी, शिवम ने एक साल का ड्रॉप लेकर दोबारा 12वीं की परीक्षा दी और इस बार 86 प्रतिशत अंक हासिल किए. इसके साथ ही उन्होंने जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड दोनों परीक्षाओं में सफलता पाई।

शिवम मूल रूप से गुमला जिले के कामडारा प्रखंड के सालेगुटू गांव के रहने वाले हैं और फिलहाल रांची के अरगोड़ा में रहते हैं. उनके पिता प्रो राजकुमार ओहदार एनआइएएमटी रांची में प्रोफेसर हैं, जबकि मां डॉ अर्चना कुमारी मरवाड़ी कॉलेज में सहायक प्राध्यापक हैं।

शिवम की स्कूली शिक्षा जेवीएम श्यामली से हुई. इसके बाद उन्होंने 2021 में बीआईटी मेसरा से कंप्यूटर साइंस में बीटेक पूरा किया. कॉलेज प्लेसमेंट के दौरान ही उन्हें 52 लाख रुपये सालाना का पैकेज मिला था, जो उनके करियर की एक बड़ी शुरुआत थी।

बीटेक के बाद शिवम ने दो वर्षों तक फ्रंटएंड डेवलपर के रूप में कार्य किया और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में गहरा अनुभव हासिल किया, इसके बाद 2025 में उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ मैसाचुसेट्स, ऐमहर्स्ट से कंप्यूटर साइंस में मास्टर्स डिग्री प्राप्त की. इसी दौरान उन्हें Google के करियर पेज से जॉब का अवसर मिला. उन्होंने आवेदन किया और चार राउंड के इंटरव्यू सफलतापूर्वक पूरे किए. इसके बाद गूगल की टीम के साथ मीटिंग हुई और उन्हें फाइनल ऑफर लेटर दिया गया।