• 2025-09-01

RJD Leader Radhe Prasad Yadav Passes Away:जमशेदपुर के वरिष्ठ नेता राधे प्रसाद यादव का निधन, राष्ट्रीय जनता दल को बड़ा झटका

RJD Leader Radhe Prasad Yadav Passes Away:जमशेदपुर के समाजवादी चिंतक एवं राष्ट्रीय जनता दल के वरीय नेता राधे प्रसाद यादव अब इस दुनिया ने नहीं रहे । जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह चार बजे स्थानीय टाटा मेन अस्पताल में उनका निधन हो गया।बता दे आज यानी सोमवार को उनका अंतिम संस्कार दोपहर तीन बजे स्वर्ण रेखा बर्निंग घाट में किया जाएगा।राधे प्रसाद यादव के निधन ने उनके पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है।जहां अब वह अपने पीछे बेटा सुनील यादव दो बेटियां भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। पूरे पार्टी में शोक का माहौल

साथ ही राधे प्रसाद यादव के निधन पर राष्ट्रीय जनता दल नेता कमलदेव सिंह, मंजर अमीन, जोगिंदर यादव, कश्मीर सिंह यादव समाजवादी चिंतक अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू, क़ौमी सिख मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता कुलबिंदर सिंह, अरमिंदर सिंह मिंदे आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है। 
उनके निधन को लेकर जोगिंदर यादव ने बताया कि दोपहर दो बजे राधे यादव के पार्थिव शरीर को एग्रिको बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सामने स्थित जिला राजद मुख्यालय में नेताओं एवं आम लोगों के दर्शनार्थ के लिए रखा जाएगा।आपको बताए राधे यादव टाटा स्टील में पदाधिकारी रहे हैं ,और विश्व स्त्री कमेटी के जिला उपाध्यक्ष रहे ।

कर्मठ इमानदार सत्यवादी नेता के रूप में होती है उनकी पहचान 

वही 1995 में जनता दल एवं 2000 में राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर चुनाव लड़े थे।उनकी पहचान पूरे राज्य में कर्मठ इमानदार सत्यवादी नेता के रूप में रही है। अधिवक्ता कुलविंदर सिंह ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार तथा चाहने वालों को दुख सहने की शक्ति दे।